टी20 अंतरराष्ट्रीय में हर टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला एक-एक गेंदबाज 

Gunjan
राशिद खानखान
राशिद खानखान

9. वेस्टइंडीज

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी अभी हाल में टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में वापसी की है। डेल स्टेन की तरह ब्रावो भी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड खेलना चाहते हैं। ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 69 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें इनको 8.34 के इकॉनमी रेट से 57 विकेट प्राप्त हुए हैं। ब्रावो ने अपने टी20 करियर में 2 बार 4 विकेट भी लिए हैं।

10. श्रीलंका

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी मलिंगा की यॉर्कर गेंदों ने हमेशा ही बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। टी20 में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले मलिंगा विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं।

मलिंगा ने अपने टी20 करियर का आगाज जून 2006 में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। अपने 14 सालों के टी20 करियर में मलिंगा अभी तक 82 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें मलिंगा 106 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.31 का रहा है। इस फॉर्मेट में मलिंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/6 रन है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now