T20I में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

रोहित शर्मा T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं
रोहित शर्मा T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं

टी20 को फटाफट क्रिकेट भी कहा जाता है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की नजर हमेशा ही बड़े शॉट खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने पर होती है। ऐसी स्थिति में ऐसा कई बार देखा गया है कि खिलाड़ी पारी की शुरुआत से ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करते हैं और इस चक्कर में वो अपना विकेट बिना कोई रन बनाए ही गंवा देते हैं। भारत के लिए 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी जहां अपने करियर में सिर्फ एक बार 0 पर आउट हुए हैं।

हालांकि कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जोकि अभी तक 2 या उससे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं। भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

इस आर्टिकल में उन्हीं खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे, जोकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं:

1- रोहित शर्मा (112 मैचों की 104 पारियों में 7 बार 0 पर आउट हुए)

2- केएल राहुल (50 मैचों की 46 पारियों में 4 बार 0 पर आउट हुए।

3- आशीष नेहरा (27 मैचों की 5 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए)

4- वॉशिंग्टन सुंदर (31 मैचों की 11 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए)

5- यूसुफ पठान (22 मैचों की 18 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए)

6- ऋषभ पंत (34 मैचों की 30 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए)

7- सुरेश रैना (78 मैचों की 66 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए)

8- विराट कोहली (91 मैचों की 85 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए)

9- अंबाती रायडू (6 मैचों की 5 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

10- अजिंक्य रहाणे ( 20 मैचों की 20 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

11 रविंद्र जडेजा (51 मैचों की 25 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

12- श्रेयस अय्यर (29 मैचों की 26 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

13- मनीष पांडे (39 मैचों की 33 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

14- हार्दिक पांड्या (50 मैचों की 34 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

15- गौतम गंभीर (37 मैचों की 36 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

16- शिखर धवन (68 मैचों की 66 पारियों में 2 बार 0 पर आउट हुए)

Quick Links