साल 2019 समाप्त हो गया। क्रिकेट के लिहाज से यह वर्ष काफी अच्छा कहा जा सकता है। वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड ने जीता लेकिन असली क्रिकेट यानि टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू हुई। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप की वजह से इस साल ज्यादा टेस्ट मैच देखने को नहीं मिले। कई खिलाड़ियों ने कम मैच खेलकर भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। रोहित शर्मा का नाम उनमें से एक है।
इस साल टेस्ट क्रिकेट शुरुआत और अंत में देखने को मिला। बीच में आईपीएल और वर्ल्ड कप की वजह से सीमित ओवर क्रिकेट ही ज्यादा फोकस में रहा। अल्प समयकाल के लिए टेस्ट क्रिकेट देखने को मिला और कई खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से बेहतरीन पारियां खेली। इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में जिक्र किया गया है जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़े।
स्टीव स्मिथ
टॉप पांच टेस्ट शतक वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का अंतिम स्थान है। उन्होंने एक साल में आठ टेस्ट मैचों की 13 पारियों में कुल 3 शतक जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 211 रन का रहा। स्मिथ ने इस दौरान 74 से ज्यादा के औसत से 965 रन भी बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़िया खेल दिखाया।
4 टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस साल 3 टेस्ट शतक जड़े लेकिन उन्होंने 8 मैचों की 12 पारियों में ही यह कारनाम कर दिया। लैथम ने इस दौरान 161 रन का उच्च स्कोर भी बनाया। उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा।
3. बाबर आजम
पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में 3 शतक जड़े। इस दौरान बाबर आजम का सर्वाधिक स्कोर 104 रन रहा। उन्होंने 68 की औसत से टीम के लिए 616 रन भी बनाए।
मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल दूसरे स्थान पर है। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक जड़े। उनका बेस्ट स्कोर 243 रन का रहा। मयंक अग्रवाल ने कुल आठ मैचों की 11 पारियों में 68 से ज्यादा की औसत से रन बनाए।
रोहित शर्मा
पहली बार बतौर टेस्ट ओपनर खेलते हुए रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने इस साल पांच मैचों की छह पारियों में 3 शतक जड़े। टॉप स्थान हासिल करने वाले रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 212 रन रहा। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 92 से ज्यादा की औसत से रन बनाए।