#2 वीवीएस लक्ष्मण (2434)
भारत के लिए वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट फॉर्मेट में संकटमोचन के नाम से मशहूर थे। लक्ष्मण ने भारतीय टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई बार मुश्किल परिस्थितियों से उभारा है। वीवीएस लक्ष्मण भारत के लिए टेस्ट में ज्यादा सफल रहे और अपनी इस सफलता को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी दोहराया है। लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 2434 रन बनाये हैं और इस दौरान लक्ष्मण ने 6 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर (3630)
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से खूब परेशान किया है। सचिन ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। सचिन कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ अकेले ही भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आये हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 3630 रन बनाये हैं। सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 11 शतक और 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं।