#2 हरभजन सिंह (95)
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतरीन रहा है। हरभजन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक भी ले चुके हैं। टेस्ट में हरभजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 95 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान हरभजन ने 7 बार पांच विकेट भी लिए हैं और 2 बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
#1 अनिल कुंबले (111)
पूर्व भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट भारत के सफल गेंदबाजों में से एक हैं । इस दिग्गज ने अपने टेस्ट करियर में कई बार भारतीय टीम को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैच जितवाए हैं। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलते हुए अनिल कुंबले ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अपने टेस्ट करियर में कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उन्होंने दस बार 5 विकेट और दो बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।