श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुए वनडे सीरीज में 15 विकेट लेकर भारत के जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया
Advertisement
‘निरंतरता’ ही किसी 'महान खिलाड़ी' को 'अच्छे खिलाड़ियों' की सूची से अलग करती है। एक गेंदबाज के लिए निरंतरता तो और भी जरूरी होती है। किसी गेंदबाज के लिए एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करना उसकी उपलब्धि है लेकिन सीरीज के सभी मैचों में उस अच्छे प्रदर्शन के स्तर को बरकरार रखना उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुए वनडे सीरीज में 15 विकेट लेकर भारत के जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
तो इसी बहाने आज चर्चा एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 प्रदर्शनों की:
लसिथ मलिंगा - इंग्लैंड के खिलाफ 13 विकेट (2006)
लसिथ मलिंगा अपनी अजीब गेंदबाजी एक्शन के कारण के जाने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी शुरुआत (2004) कुछ खास नहीं रही थी लेकिन 2006 में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के दौरान पहली बार इस गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी।
सीरीज के पहले मैच में मलिंगा ने तीन विकेट लिए, जिसमें स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन का विकेट भी शामिल था। मलिंगा के इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका 257 रन के औसत लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर के रख दिया और मार्क्स ट्रेस्कोथिक और इयान बेल को पवेलियन वापस भेज दिया। जिससे इंग्लैंड को 320 रन का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा।
तीसरे और चौथे मैच में भी मलिंगा ने अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए दो-दो विकेट लिए। वहीं सीरीज के आखिरी मैच में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर भी मलिंगा ने चार विकेट लिए। इन चार विकटों में मलिंगा ने आखिरी के दो ओवरों में तीन विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड को डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने का कोई मौका नहीं मिला।
श्रीलंका ने 5-0 से यह सीरीज क्लीन स्वीप किया और मलिंगा ने 13 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।