SLvIND: पांचवें एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए पांचवें एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा कर लिया। भुवनेश्वर कुमार को उनके पांच विकेटों के लिए मैन ऑफ़ द मैच और जसप्रीत बुमराह को पांच मैचों में 15 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आइये नज़र डालते हैं पांचवें एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र: # विराट कोहली ने 186वीं पारी में अपना 30वां शतक लगाया और सबसे ज्यादा शतक के मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) हैं। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आठवां शतक लगाया। 2017 में कोहली 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और इसमें उन्होंने चार शतक लगाये। कोहली ने साथ ही लिस्ट ए में अपने 10000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले 100वें बल्लेबाज बने। # कोहली ने पांचवीं बार लगातार दो मैचों में शतक लगाया है। # महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 301वें एकदिवसीय मैच में 100 स्टंपिंग का रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने। # जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों की सीरीज में 15 विकेट लिये और एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के आंद्रे एडम्स और ऑस्ट्रेलिया के क्लिंट मैके के 14 विकेटों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। # विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पांच मैचों की सीरीज में तीसरी बार वाइटवॉश किया। टेस्ट सीरीज में भी भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी। भारतीय कप्तान ने अब एकदिवसीय सीरीज में 6 बार विपक्षी टीम का वाइटवॉश किया है। कोहली के अलावा ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी ने दो बार और गौतम गंभीर ने एक बार बनाया है। # श्रीलंका को श्रीलंका में पहली बार पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। # पांच मैचों की इस सीरीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 330 रन बनाये, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए, जिसमें पारी में एक बार पांच विकेट शामिल है।

Edited by Staff Editor