क्रिकेट न्यूज: महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर करने का फैसला बिल्कुल सही है- अजीत अगरकर

Enter caption

महेंद्र सिंह धोनी को टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की काफी आलोचना हो रही है। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने चयनकर्ताओं के इस फैसले का स्वागत किया और उनका मानना है कि धोनी को ड्रॉप करने का फैसला बिल्कुल सही है।

Ad

अजीत अगरकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, "भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर किए जाने का फैसला बिल्कुल सही है। अगला टी20 विश्वकप 2020 में हैॆ, तो उससे पहले ऋषभ पंत को पूरे मौके दिए जाने चाहिए। इसके अलावा चयन के लिए सिर्फ प्रदर्शन ही मापदंड होना चाहिए। टी20 क्रिकेट में धोनी के आंकड़े काफी निराशाजनक रहा है और सिर्फ उनके नाम के कारण वो टीम का हिस्सा नहीं बने रह सकते।"

महेंद्र सिंह धोनी इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन अबतक काफी निराशाजनक रहा है। निश्चित ही सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो एक बड़ी पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म कोे लेकर काफी समय से सवाल खड़ हो रखे हैं। इस साल भी धोनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और यहां तक कि इस साल उन्हें लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर फैंस द्वारा बू भी किया गया था।

धोनी की जगह विश्वकप तक टीम में पक्की मानी जा रही है, क्योंकि विकेटकीपिंग और डीआरएस के मामले में वो कप्तान की काफी मदद करते हैं। हालांकि धोनी को अपने प्रदर्शन पर गौर करने की जरूरत है और उन्हें जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे के बाद भारत को अगला वनडे मुकाबला 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। उससे पहले धोनी के पास मौका होगा कि वो रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेलकर लय में वापस आए।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications