MS Dhoni Statement on Deepak Chahar: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान पर अक्सर शांत नजर आते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए भी धोनी का रवैया ऐसा ही होता था। लेकिन एक बार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वजह से उनका पारा चढ़ गया था इस बात का खुलासा धोनी ने हाल ही में इवेंट के दौरान किया। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2019 के दौरान दीपक चाहर बार-बार समझाने के बावजूद उनकी बात नहीं मान रहे थे और इस वजह से उन्होंने अपना आपा खो दिया था।
दीपक चाहर की वजह से आया था एमएस धोनी को गुस्सा
इवेंट के दौरान 2019 के किस्से को बताते हुए धोनी ने बताया कि दीपक चाहर को हमेशा शिकायत रहती थी कि मैं उनसे डेथ ओवरों में गेंदबाजी नहीं करवाता था। मैंने उन्हें समझाते हुए कहा था कि आप नई गेंद से बढ़िया गेंदबाजी करते हो और पावरप्ले में विकेट भी ले रहे हो, तो फिर आपको डेथ ओवरों में गेंदबाजी क्यों करनी है? हम 90 प्रतिशत मैचों में चाहर से नई गेंद से गेंदबाजी करवाते थे और डेथ ओवरों में दूसरे खिलाड़ी गेंदबाजी करते थे।
इसी सीजन के दौरान पंजाब किंग्स के विरुद्ध हुए मैच में धोनी ने चाहर को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का जिम्मा सौंपा। उस समय पंजाब किंग्स की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 39 रन की दरकार थी और चाहर उस मौके पर लगातार नो बॉल किए जा रहे थे। इसी वजह से धोनी काफी गुस्सा हो गए थे। धोनी ने बताया कि मैंने चाहर को नकल बॉल फेंकने से पहले से ही मना किया था, क्योंकि वो गेंदबाजी करते हुए पसीने से भीग गए थे, लेकिन वो इसके बावजूद नकल गेंद किए जा रहे थे। इसी वजह से वो बार-बार नो बॉल फेंकें जा रहे थे।
धोनी ने आगे बताया कि चाहर को लग रहा था कि ये दाढ़ी के बॉल मैंने धूप में सफेद किए हैं। मैं उनके पास गया था और कहा कि मुझे तेरे तरकश के तीर नहीं देखने हैं, मुझे पता है तुम्हारे पास कितनी विविधता है। तुम बस मेरे कहे मुताबिक गेंदबाजी करो। मैंने तुम्हारे तरकश के तीर देख लूंगा, जब देखने होंगे।