MS dhoni angry on Sreesanth: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को उनके शांत स्वाभाव और कठिन परिस्थितियों में भी अपने गुस्से में नियंत्रण करने की खासियत की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल है। हालांकि, कुछ मौकों पर माही भी अपने आप में नियंत्रण रख पाने में असफल रहे और उन्हें भी गुस्सा करते देखा गया। ऐसी ही एक घटना का खुलासा धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया में खेल चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया है। अश्विन ने उस घटना को याद किया, जब पूर्व भारतीय कप्तान को खास वजह से तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर गुस्सा आ गया था।
यह घटना उस दौरान की है, जब भारत 2010 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पोर्ट एलिजाबेथ (अब Gqeberha) में टेस्ट मुकाबला खेल रहा था। उस मैच में श्रीसंत और अश्विन को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था। अश्विन मैदान पर ड्रिंक लेकर आए थे और इस दौरान श्रीसंत को डगआउट में रिज़र्व खिलाड़ियों के साथ बैठा ना देखकर धोनी गुस्से में आ गए थे।
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी किताब में किया धोनी के गुस्से वाले रूप का किया खुलासा
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने अपनी किताब 'I Have The Streets- A Kutty Cricket Story' में उस दौरान हुई बातचीत का खुलासा किया और बताया कि बताया कि कैसे एक बार याद दिलाने के बावजूद श्रीसंत ड्रेसिंग रूम से नीचे नहीं आए तो धोनी गुस्सा हो गए।
अश्विन ने अपनी किताब में लिखा कि मैं अपनी ड्रिंक ड्यूटी पर लौटा। अगली बार मुझे हेलमेट के साथ जाना था। इस बार मैं महसूस कर सकता हूं कि एमएस गुस्से में हैं, और मैंने उन्हें कभी अपना आपा खोते नहीं देखा। उन्होंने कहा, 'श्री (श्रीसंत) कहां हैं? वह क्या कर रहा है?' एमएस ने गुस्से में पूछा।' मैंने उन्हें कि वह मसाज करवा रहा है। एमएस ने कुछ नहीं कहा। अगले ओवर में उन्होंने मुझे हेलमेट वापस करने के लिया बुलाया और कहा, 'एक काम करो। रंजीब सर (टीम मैनेजर) के पास जाओ। उसे बता दें कि श्री को यहां रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उसे कल के लिए अपना टिकट बुक करने के लिए कहें ताकि वह भारत वापस जा सके।'
एमएस धोनी के गुस्से के बाद श्रीसंत को आना पड़ा बाहर
अश्विन ने अपनी किताब में आगे बताया कि जब श्रीसंत को एमएस धोनी के गुस्से के बारे में पता चला तो वह नीचे आ गए और ड्रिंक लेकर भी गए। हालांकि, उनसे ड्रिंक लेने के बजाय धोनी ने मुझसे पूछा कि तुमने रंजीब सर को बताया कि नहीं। हालांकि, अश्विन के मुताबिक बाद में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आपसी बातचीत के माध्यम से मामले को सुलझा लिया था।