Indian Cricketers Favourite Hobbies: भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरते रहते हैं। फैंस भी क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। मैदान पर खेलने के साथ- साथ क्रिकेटर्स को क्रिकेट के अलावा अन्य चीजों का खूब शौक है। आज हम आपको इस आर्टिकल में दिग्गज क्रिकेटर्स के शौक और पसंद के बारे में भी बताएंगे। ।
अनिल कुंबले और एम.एस. धोनी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का काफी शौक है। इस शौक के चलते उन्होंने अपने पास कई गैजेट्स और कैमरे का स्टाक रखा हुआ है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान एम. एस. धोनी को बाइक्स का काफी शौक है। धोनी ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए अपने फॉर्म हाउस में शोरुम से बड़ा बाइक गैराज बनवा रखा है। उनका यह फॉर्म हाउस रांची में स्थित है। महेंद्र सिंह धोनी को बाइक राइडिंग के अलावा बाइक के बारे में भी काफी नॉलेज है, वह बाइक की छोटी बहुत दिक्कतों को खुद ही सही कर लेते हैं।
अजिंक्य रहाणे, युजवेंद्र चहल और कपिल देव
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे कराटे में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं। अजिंक्य रहाणे बताते हैं कि वह हर दिन घंटों कराटे की प्रैक्टिस करते थे। वहीं भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट के अलावा शतरंज में माहिर हैं। विश्व चैंपियन क्रिकेटर कपिल देव की बात करें तो उन्हें गोल्फ खेलना काफी पंसद है। वह अपने फ्री टाइम में अपने क्रिकेट के अलावा इस शौक को पूरा करते हैं। बता दें कि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व कप में जीत हासिल की थी।
श्रीसंथ को डांस का है शौक
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ को डांस करने का काफी शौक है। अपने इस शौक को उन्होंने बतौर चैलेंज भी पूरा किया है। श्रीसंथ मशहूर टीवी डांस शो झलक दिखला जा सीजन 7 में भी हिस्सा ले चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना और तेज गेंदबाद इरफान पठान को सिंगिग का भी काफी शौक है। इरफान पठान अपने सिंगिग के वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हैं।