भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्वकप 2019 के समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल न होने का फैसला किया था। जिसके बाद उन्होंने 30 जुलाई को भारतीय आर्मी ज्वाइन कर ली थी और वहां पर लगभग दो हफ्ते से ज्यादा यानी 15 अगस्त तक अपनी सेवाएं दीं।
भारतीय आर्मी में अपनी सेवाएं देने के बाद धोनी वापस लौट आए हैं। हालांकि एमएस धोनी अभी भी क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं, अब ऐसे में उनके ज्यादातर फैन यह जानना चाहते हैं कि आखिर कश्मीर से लौटने के बाद धोनी इन दिनों कहां व्यस्त हैं। आपको बता दें कि कश्मीर से लौटने के बाद धोनी सबसे पहले अपने परिवार के पास गए और फिर वहां से मुंबई चले गए।
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों मुंबई में कॉमर्शियल ऐड की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बात की जानकारी धोनी के मैनेजर और उनके बचपन के दोस्त मिहिर दिवाकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर धोनी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एमएस धोनी अपने दोस्त के साथ मुंबई के ग्रीन वैली स्टूडियो में दिख रहे हैं और वहां पर शूटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: एमएस धोनी ने लेह में बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को एक और एड शूट किया था। धोनी ने यह शूट मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी के साथ महबूब स्टूडियो में किया था। गौरतलब है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को धोनी लेह पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने आर्मी जनरल हॉस्पिटल का दौरा किया था और शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।