एमएस धोनी का वीडियो हुआ वायरल, मैदान पर लंबे-लंबे छक्‍के लगाते हुए नजर आए

एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी अपना आखिरी आईपीएल खेल सकते हैं
एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी अपना आखिरी आईपीएल खेल सकते हैं

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुभारंभ 31 मार्च को होगा। सीजन का उद्घाटन मैच गत चैंपियंस गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने एक अभ्‍यास मैच का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में एमएस धोनी नजर आए, जो चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में आसानी से बड़े-बड़े छक्‍के लगाते हुए नजर आए। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें धोनी अच्‍छे फॉर्म में नजर आए। उन्‍होंने कई गेंदबाजों का सामना किया और एक से एक आकर्षक शॉट्स लगाए।

Thala Update! ⏳: 1️⃣9️⃣ : 2️⃣9️⃣#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 https://t.co/lr5a1c3E6i

माना जा रहा है कि एमएस धोनी का बतौर खिलाड़ी यह आखिरी आईपीएल हो सकता है और वो इसे बेशक यादगार बनाना चाहेंगे। धोनी की कोशिश टीम को चैंपियन बनाकर विदाई लेने की होगी।

याद दिला दें कि पिछले सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पिछले सीजन की शुरुआत से पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने स्‍टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्‍तानी सौंपी थी। मगर जडेजा के नेतृत्‍व में सीएसके का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसे देखते हुए जडेजा ने बीच सीजन में कप्‍तानी छोड़ी और एमएस धोनी ने दोबारा कमान संभाली थी।

धोनी के रहते चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स जादूभरा प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसका सफर ग्रुप चरण में ही समाप्‍त हो गया था। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 4 जीत के साथ 9वें स्‍थान पर रही थी। इस बार एमएस धोनी की कोशिश टीम को पांचवीं बार खिताब जिताने की होगी।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम ने इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स, अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे के अलावा शेख राशिद, निशांत सिंधू, अजय मंडल और भगत वर्मा को अपने साथ जोड़ा है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम 31 मार्च को आईपीएल के 16वें संस्‍करण का उद्घाटन मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment