MS Dhoni copies Ranbir Kapoor Animal Film Look: आईपीएल 2025 के रोमांचक सफर की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि एमएस धोनी एक बार फिर से अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। लीग के शुरू होने से पहले हर बार कुछ ना कुछ नए विज्ञापन देखने को मिलते हैं, जिसमें खिलाड़ियों का नया लुक नजर आता है। इस बार कुछ ऐसा ही धोनी के साथ देखने को मिला है, जिन्होंने एक इलेक्ट्रिक साइकिल के विज्ञापन के नए वीडियो में दिसंबर, 2023 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' के लीड एक्टर रणबीर कपूर के जैसा ही लुक अपनाया है। धोनी के इस लुक के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर विज्ञापन के वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
एमएस धोनी ने रणबीर कपूर के लुक को बखूबी किया कॉपी
एमएस धोनी एक इलेक्ट्रिक साइकिल के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इसी वजह से उसने अपने नए विज्ञापन में धोनी को कास्ट किया है। इस विज्ञापन में माही के साथ एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा भी नजर आए। वीडियो में धोनी को उस दृश्य को फिर से रेक्रेट करते देखा सकता है, जहां रणबीर को खतरनाक तरीके से अपनी कार से बाहर निकलते और अपने गैंग के साथ सड़क पार करते दिखाया गया है। हालांकि, धोनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ सड़क पार की। इसके बाद वंगा और धोनी के बीच बातचीत हुई और डायरेक्टर ने पूर्व भारतीय कप्तान के अभिनय की प्रशंसा की और दावा किया कि लोग इसे पसंद करेंगे।
IPL का 18वां सीजन आखिरी हो सकता है एमएस धोनी के लिए
आईपीएल 2025 के आगाज के साथ ही एमएस धोनी के संन्यास की भी चर्चा होने लगी है। धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए लगभग पांच साल पूरे होने को हैं लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल में खेलना नहीं छोड़ा है। पिछले सीजन कयास लग रहे थे कि शायद धोनी संन्यास ले ले लेंगे लेकिन माही ने ऐसा नहीं किया। इस बार हो सकता है कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से रिटायर हो जाएं और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दें। हालंकि, जब तक धोनी खुद घोषणा नहीं करेंगे, तब तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।