एमएस धोनी ने अनंत-राधिका की शादी में लगाए ठुमके, ईशान किशन के साथ डांस का वीडियो हुआ वायरल

एमएस धोनी अपने परिवार के साथ शादी में पहुंचे (Image Credit: Screengrab from X/ @mufaddal_vohra)
एमएस धोनी अपने परिवार के साथ शादी में पहुंचे (Image Credit: Screengrab from X/ @mufaddal_vohra)

MS Dhoni dance Anant-Radhika wedding: इस समय पूरे देश में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा है। शुक्रवार, 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। इन दोनों की शादी में देश ही नहीं दुनियाभर की महान हस्तियां शामिल होने के लिए भारत आईं। वहीं, अनंत अंबानी की शादी में बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी शिरकत की और सभी ने जमकर धूम मचाई। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान एमएस धोनी और ईशान किशन भी थे।

Ad

धोनी अपने परिवार के साथ शादी में पहुंचे थे, जबकि ईशान किशन को हार्दिक पांड्या के साथ देखा गया। इस बीच धोनी और ईशान का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमएस धोनी और ईशान किशन ने किया डांस

शादी समारोह में एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आए। वहीं, ईशान किशन को पांड्या ब्रदर्स और क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ समारोह में एंट्री लेते देखा गया। इस समारोह के कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो में धोनी के बगल में ईशान किशन को हाथ में ड्रिंक लिए ठुमका लगाते देखा जा सकता है।

आप भी देखें वीडियो:

Ad

संगीत में भी धोनी ने बिखेरा था जलवा

बता दें कि इससे पहले एमएस धोनी ने अनंत-राधिका के संगीत समारोह में भी चार चांद लगाए थे। संगीत समारोह में धोनी ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ उनकी फिल्म किक के गाने ‘जुम्मे की रात है’ पर जबरदस्त डांस किया था। इस दौरान धोनी एक ढोल पर भी बैठकर डांस कर रहे थे। धोनी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एमएस धोनी और ईशान किशन के अलावा भी कई खास क्रिकेटर्स नजर आए। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। वहीं, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल ने भी शिरकत की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications