Most T20 runs by Indian wicketkeepers: वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया से भी एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। टी20 के ओवर ऑल फॉर्मेट में भारत के लिए विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के नाम रनों का अंबार है। इन बल्लेबाजों के साथ ही टीम इंडिया के कुछ विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के वो 3 विकेटकीपर बल्लेबाज जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर है सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड।
3. संजू सैमसन- 5050 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन इस वक्त सभी तरह की क्रिकेट में एक्टिव हैं। इस बल्लेबाज ने 2011 में अपने टी20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था, जिसके बाद से वो लगातार खेल रहे हैं। वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। संजू आईपीएल में भी खेलते हैं। संजू ने अब तक 194 मैचों में 182 पारियों में अब तक 31.36 की औसत से 5050 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए हैं।
2. दिनेश कार्तिक- 6547 रन
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वो भारत के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का भी हिस्सा रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने 2024 में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन वो फिलहाल बाकी टी20 लीग खेल रहे हैं। उन्होंने 2006 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू के बाद से अब तक बतौर विकेटकीपर 346 मैच खेले हैं, जिसमें 308 पारियों में कार्तिक ने 27.27 की स्ट्राइक रेट से 6547 रन बनाए हैं। वो 32 फिफ्टी लगा चुके हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी- 7160 रन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अब तक टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उन्होंने 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन आईपीएल में खेल रहे हैं। धोनी ने टी20 फॉर्मेट में 2006 में आगाज किया था। जिसके बाद से अब तक वो बतौर विकेटकीपर 380 मैचों की 332 पारियों में 38.08 की औसत से 7160 रन बना चुके हैं। वो शतक नहीं लगा सके, लेकिन 27 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।