एमएस धोनी से छूटा कैच, विराट हंस-हंस के लोटपोट हुए

भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ फील्ड डे रहा। चैंपियंस ट्रॉफी की गत विजेता भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं और वो इस लय को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ बरक़रार रखना चाहेगी। जहां दो मैच अधिक इंटेंसिटी वाले थे, वहीं भारतीय खेमा राहत भरा नजर आया क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को सस्ते में आउट किया। इन सभी के बीच भारतीय फील्डर ने एक कैच भी टपकाया, लेकिन इसके बावजूद टीम रिलेक्स नजर आई। बड़ी बात यह थी कि इस जजमेंट में गलती महेंद्र सिंह धोनी की थी। दरअसल, दूसरे अभ्यास मैच में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी ताकि धोनी को थोड़ा आराम मिल जाए। धोनी ने हालांकि, मैच के दौरान कई बार फील्डिंग की और कई बार मैदान से बाहर गए। धोनी टीम के साथियों के लिए ड्रिंक्स लेकर भी मैदान में गए और अंतिम समय में उन्होंने फील्डिंग में भी हाथ आजमाए। यह भी पढ़ें : भारत-पाक मैच में विराट कोहली भी दबाव महसूस करेंगे : वकार यूनिस तभी धोनी से कैच लेने में एक गलती हुई जो विकेटकीपिंग के दौरान वो नहीं करते और उनकी गलती पर विराट कोहली ने जोरदार ठहाका लगाया। हार्दिक पांड्या द्वारा किए पारी के 23वें ओवर में यह घटना हुई जब तस्कीन अहमद का शॉट सही नहीं लगा। गेंद हवा में गई और वहां थर्डमैन पर खिलाड़ी मौजूद था। एक आसान कैच का यह मौका था। हालांकि, रिंग के अंदर ऑफ़साइड पर फील्डिंग कर रहे धोनी गेंद के नीचे गए और कैच लपकने के लिए हाथ फैलाए। जब गेंद हवा में थी तब धोनी ने अपने टीम के साथियों को इशारा किया कि गेंद दूर जा सकती है, जिसे देखकर टीम के साथी और कप्तान कोहली हंस पड़े। धोनी ने फिर गेंद उठाकर विकेटकीपर को दी और इस मजाक में टीम के साथियों के साथ शामिल हुए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications