भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे 5 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर के रूप में श्रीलंका के पूर्व ख़िलाड़ी कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एमएस धोनी ने संगकारा के 99 स्टंपिंग के रिकॉर्ड को छू लिया और यह कारनामा उन्होंने 298 मैचों में किया है। वनडे क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने से एमएस धोनी केवल एक कदम दूर हैं और ऐसा करने वाले वह एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे पहले विकेटकीपर बन जायेंगे। धोनी ने अपने करियर में 96 स्टंपिंग ऑफ़ स्पिनर की गेंदबाजी में लिए और साथ ही श्रीलंका के खिलाफ उनका यह 21वां स्टंपिंग शिकार था। धोनी ने कुमार संगकारा के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके बाद श्रीलंका के ही रोमेश कालूवितरना 75 स्टंपिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान 73 स्टंपिंग के साथ बने हुए हैं और पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट 55 स्टंपिंग के साथ लिस्ट में शामिल हैं। भारतीय टीम के लिए एमएस धोनी के बाद पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया 44 स्टंपिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में एमएस धोनी आने वाले मैचों में 100 स्टंपिंग का आंकड़ा छू सकते हैं और इस सीरीज का चौथा वनडे मैच एमएस धोनी के करियर का 300वां मैच भी होगा।