Photo Credit - Twitterआईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 216 रनों का विशाल स्कोर बनाया जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 200 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में एम एस धोनी ने 17 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए और अपनी इस पारी में उन्होंने 3 ताबड़तोड़ छक्के लगाए। एम एस धोनी ने पहले तो धीमी बैटिंग की लेकिन आखिर ओवर में टॉम करन के खिलाफ 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़ दिए। इनमें से एक छक्का तो इतना लंबा था कि मैदान से बाहर जाकर रोड पर गिरा। रोड पर एक फैन को वो गेंद मिल गई और उसे उन्होंने अपने पास रख लिया।सोशल मीडिया पर एम एस धोनी के छक्के को लेकर प्रतिक्रियाआईपीएल के अफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। आप भी देखिए ये वीडियो।He's one lucky man.Look who has the ball that was hit for a six by MS Dhoni.#Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/yg2g1VuLDG— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020इसके अलावा भी एम एस धोनी के छक्के को लेकर तस्वीर सामने आया है।What a cracking shotttt 💥Finally, mahi you did it. 💛#CSK pic.twitter.com/SYL9LIKHBw— SARC🅰️STIC BOY (@SarcasticKislay) September 22, 2020राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त पारी खेली। संजू सैमसन ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को नौवें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 119/1 हो गया था।संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 9 छक्कों एवं 1 चौके की मदद से 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। वहीं स्टीव स्मिथ ने 47 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल फाफ डू प्लेसी ही बड़ी पारी खेल सके। उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर 1 चौके और 7 छक्के की मदद से 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो सीएसके को जीत नहीं दिला सके। एम एस धोनी ने लगातार तीन छक्के की मदद से 17 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।