पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज को मिला एमएस धोनी का स्‍पेशल गिफ्ट, वायरल हुआ ट्वीट

एमएस धोनी ने हैरिस राउफ को स्‍पेशल गिफ्ट दिया
एमएस धोनी ने हैरिस राउफ को स्‍पेशल गिफ्ट दिया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ (Haris Rauf) को एमएस धोनी (MS Dhoni) से विशेष उपहार मिला, जिसे पाकर वो काफी सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। इस समय बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्‍टार्स (Melbourne Stars) का प्रतिनिधित्‍व कर रहे राउफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धोनी से मिली भेंट का खुलासा किया।

राउफ ने ट्विटरपर एमएस धोनी और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के टीम मैनेजर रसेल को धन्‍यवाद दिया। राउफ ने ट्वीट किया, 'लीजेंड और कैप्‍टन कूल एमएस धोनी ने मुझे खूबसूरत उपहार अपनी जर्सी देकर सम्‍मानित किया। नंबर-7 अब भी अपने शानदार और दयालु भाव के कारण दिल जीत रहे हैं। रसेल आपका विशेष धन्‍यवाद इतने समर्थन के लिए।'

जहां राउफ को एमएस धोनी के खिलाफ कभी खेलने का मौका नहीं मिला, वहीं टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में वो पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी टीम की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने चार ओवर में केवल 25 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की थी।

राउफ ने अपने स्‍पेल में हार्दिक पांड्या को आउट किया था। तब एमएस धोनी भारतीय टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे थे। एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है।

एमएस धोनी आईपीएल 2022 में एक्‍शन में नजर आएंगे

धोनी अब आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे। एमएस धोनी आईपीएल के 15वें संस्‍करण में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। सीएसके ने धोनी को दूसरी पसंद के रूप में 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया। टूर्नामेंट अप्रैल में शुरू हो सकता है।

हैरिस राउफ इस समय ऑस्‍ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं। इसके बाद वो पाकिस्‍तान क्रिकेट के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। पाकिस्‍तान मार्च में ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।

हैरिस राउफ ने पाकिस्‍तान के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल मिलाकर 55 विकेट लिए हैं। वैसे, मौजूदा बीबीएल में राउफ ने 2 मैचों में तीन विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications