Indian Players With Brilliant Performance in 300th ODI: मौजूदा समय में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो कि दिग्गज विराट कोहली के लिए काफी खास होगा। दरअसल, ये विराट कोहली के वनडे करियर का 300वां मुकाबला होगा। इस मैच को खेलने के लिए मैदान पर कदम रखते ही विराट कोहली सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने अपने करियर में 300 मैच खेले हैं।
विराट कोहली के अलावा इस उपलब्धि को सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजरुद्दीन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और एमएस धोनी हासिल कर चुके हैं। इन तमाम खिलाड़ियों के लिए उनका 300वां वनडे काफी खास रहा था। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने 300वें वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
3. एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने वनडे करियर का 300वां मुकाबला 31 अगस्त, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। धोनी ने कप्तानी छोड़ने के कुछ समय बाद ही इस कीर्तिमान को हासिल किया था। आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 168 रनों से पटखनी दी थी। इसमें एमएस धोनी का भी अहम योगदान रहा था। उनके बल्ले से 42 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी निकली थी, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं थी।
2. सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपना 300वां वनडे मैच 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई द्विपक्षीय सीरीज के बीच में खेला था। लीड्स में हुए इस मुकाबले में बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गांगुली ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने 79 गेंदों पर 59 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस मैच को भारतीय टीम DLS नियम के तहत 38 रनों से जीतने में सफल रही थी।
1. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने अपना 300वां मुकाबला 2006 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था, जिसमें उन्होंने टीम का नेतृत्व भी किया था। द्रविड़ अपना 300वां वनडे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलने उतरे थे, जिसका आयोजन मोहाली में हुआ था। इस मुकाबले में द्रविड़ के बल्ले से 63 गेंदों पर 52 रनों की पारी आई थी और वो टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। द्रविड़ की ये पारी टीम के काम नहीं आई थी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत 6 विकेटों से रौंदा था।