भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को टी-20 और वनडे प्रारूप में अभी भी देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया है। उन्होंने कहा है कि अन्य विकेटकीपर अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: भारतीय टीम के मुख्य कोच के उम्मीदवार रॉबिन सिंह ने रहाणे और रायडू को लेकर दिया बड़ा बयान
एमएसके प्रसाद ने उन बातों को भी सिरे से नकार दिया जिसमे कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की मौजूदगी से भारतीय टीम के संतुलन पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
एमएसके प्रसाद ने कहा कि अगर हम विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉप आर्डर के फ्लॉप हो जाने के बावजूद जीत गए होते तो रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी द्वारा खेली गई पारियों को सबसे बेहतरीन पारियों में शामिल किया जाता। मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने यह भी कहा कि पूर्व कप्तान धोनी अभी भी छोटे प्रारूप के खेल में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर बने हुए हैं और अन्य युवा खिलाड़ी अभी भी सीख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर यह कह सकता हूं कि धोनी आज तक सीमित ओवरों के क्रिकेट में अभी भी भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर हैं। धोनी वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में बड़ी ताकत थे। इसके अलावा वह फील्डिंग लगाने तथा अपने अनुभव से टीम और कप्तान की मदद कर रहे थे।
आपको बता दें कि धोनी वर्तमान में भारतीय सेना के साथ कश्मीर में ड्यूटी कर रहे हैं। धोनी ने बीसीसीआई को अपने इस फैसले के बारे में पहले ही अवगत करा दिया था। यही वजह थी कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।