जब मैं कप्तान था तो एम एस धोनी हमेशा मुझे सलाह देते थे...विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा 

India v Ireland - 2015 ICC Cricket World Cup
India v Ireland - 2015 ICC Cricket World Cup

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब वो धोनी के बाद कप्तान बने तो फिर उन्हें पूर्व कप्तान से काफी मदद मिलती थी। कोहली के मुताबिक धोनी उन्हें लगातार सलाह देते रहते थे और अगर किसी और प्लान पर काम करना हो तो फिर वो धोनी से खुलकर कहते भी थे कि हमें इस दूसरी रणनीति को अपनाना चाहिए।

दरअसल जब एम एस धोनी कप्तान थे तब विराट कोहली उप कप्तान थे और वो लगातार ग्रूम होते चले गए। इसी वजह से जब धोनी ने कप्तानी छोड़ी तो फिर विराट कोहली को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई। हालांकि एम एस धोनी तब भी विराट कोहली को समय-समय पर सलाह देते रहते थे।

एम एस धोनी ने कप्तानी के दौरान मुझे काफी गाइड किया - कोहली

कोहली ने खुलासा किया कि किस तरह कप्तानी के दौरान धोनी उनकी मदद करते थे। उन्होंने आरसीबी पोडकास्ट के दौरान कहा,

जब मैं टीम का कप्तान बना तो फिर वो धोनी ही थे जो मुझे हर समय सलाह देते रहते थे और मैं उनसे ये कह पाता था कि देखिए मैं इस वक्त इस प्लान पर काम नहीं कर सकता हूं। दूसरी रणनीति को आजमाते हैं। ये काफी क्लियर और सिंपल था। कभी कोई झिझक नहीं हुई और ये काफी बेहतरीन ट्रांजिशन था।

इसके अलावा विराट कोहली ने ये भी खुलासा किया कि जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब उनकी फैमिली और बचपन के कोच के अलावा केवल एम एस धोनी ही थे जिन्होंने उनसे बात की थी। उन्होंने बताया कि मेरे बचपन के कोच के अलावा केवल एक शख्स ने वास्तव में मुझसे बात की वो एम एस धोनी थे। उन्होंने मुझसे खुद संपर्क साधा। जबकि धोनी के साथ ये है कि अगर मैं उन्हें कॉल करूं तो फिर वो 99 पर्सेंट फोन नहीं उठाते हैं क्योंकि वो फोन देखते ही नहीं हैं। इसलिए दो बार उनका मुझसे संपर्क करना वाकई बड़ी बात है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now