इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) अभी से ही इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। धोनी इसके लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। आईपीएल से पहले बुधवार को वो चेन्नई पहुंचे।
पिछले साल भी एम एस धोनी आईपीएल की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन को यूएई शिफ्ट करना पड़ा था। सीएसके का कैंप हालांकि उससे पहले चेन्नई में लगा था।
एम एस धोनी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ही एक और दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायडू भी चेन्नई पहुंच चुके थे। वो कुछ ही घंटे पहले चेन्नई पहुंचे। सीएसके ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर धोनी के पहुंचने की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: पोलार्ड के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, प्रमुख गेंदबाज ने लिया हैट्रिक, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में श्रीलंका को हराया
एम एस धोनी के लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था
एम एस धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन संन्यास का ऐलान कर दिया था और उसके बाद से उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला। तब से लेकर अभी तक उन्होंने मात्र आईपीएल में ही हिस्सा लिया है। आईपीएल 2020 में एम एस धोनी का बल्ला खामोश रहा था और वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। धोनी ने 14 मैचों में सिर्फ 200 रन बनाए थे और उनका औसत 25 का था जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और आईपीएल इतिहास में पहली बार वो प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहे। सीएसके की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही। हालांकि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खिताब जरुर जीतना चाहेगी। टीम के दिग्गज प्लेयर सुरेश रैना वापसी कर रहे हैं जो पिछले सीजन नहीं खेले थे और उनके आने से निश्चित तौर पर टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के, युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड बराबरी