Hindi Cricket News: महेंद्र सिंह धोनी मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं

एमएस धोनी
एमएस धोनी

लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी अगले साल मार्च में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित दो मैचों की टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं। बीसीबी एशिया इलेवन और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज आयोजित कर रहा है। उन्होंने बीसीसीआई को एक सूची भेजते हुए भारतीय खिलाड़ियों को अनुमति और उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा है।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार 18 मार्च और 21 मार्च इन दोनों टी20 मैचों की तारीख निर्धारित की गई है। इसमें कुछ बदलाव भी हो सकता है। आईसीसी ने इस सीरीज को अंतरराष्ट्रीय दर्जा भी दिया है। हालांकि यह धोनी पर निर्भर करता है कि वे इस सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता बताते हैं या नहीं। अब तक वे टीम में खुद को अनुपलब्ध बताते रहे हैं इसलिए आने वाले समय में भी कहा नहीं जा सकता कि वे कब खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपलब्ध बताएंगे।

यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर हुए नस्लभेदी टिप्पणी के शिकार, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा माफी मांगेंगे

धोनी के अलावा इस सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा का नाम भी है। कुल सात खिलाड़ियों की सूची का एक पत्र बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को भेजा है। हालांकि यह पूरी तरह से बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे अपने खिलाड़ियों को एशिया इलेवन की तरफ से खेलने की अनुमति दे अथवा नहीं।

भारतीय खिलाड़ियों के आने से यह सीरीज काफी हाई प्रोफाइल हो जाएगी। दुनिया भर के खेल प्रेमी इसे देखने में दिलचस्पी दिखाएंगे। यही वजह है कि बीसीबी ने बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनुमति माँगी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links