इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नस्लीय टिप्पणी का शिकार होने का आरोप लगाया है। आर्चर के अनुसार कीवी दर्शक ने उन्हें रंग के आधार पर गालियाँ दी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम के लिए जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब मुझे नस्लभेदी गालियाँ सुनने को मिली, इसको लेकर मैं काफी दुखी हुआ।
आर्चर ने कहा कि पूरे सप्ताह कीवी दर्शकों का बर्ताव अच्छा था लेकिन अंतिम दिन इंग्लैंड के लिए मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब मुझे नस्लीय टिप्पणी सुनने को मिली। इसको लेकर मुझे काफी दुःख हुआ। मैं अपनी टीम को हार से बचाने के लिए बल्लेबाजी कर रहा था। बाकी दर्शक अच्छे थे लेकिन एक दर्शक ने इस तरह व्यवहार किया।
यह भी पढ़ें: उस्मान ख्वाज़ा ने दिया शेन वॉर्न को करारा जवाब
मामले के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वे आर्चर से माफी मांगेंगे और वो फूटेज निकालकर मामले को पुलिस के पास भेजेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट में इस तरह के व्यवहार के लिए कोई स्थान नहीं है। हम आर्चर से सम्पर्क कर माफी मांगेंगे।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक पारी और 65 रन से हार का सामना करना पड़ा। जोफ्रा आर्चर कुछ देर क्रीज पर टिक गए थे और 30 रन की पारी खेली। उन्होंने सैम करन के साथ एक अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। आर्चर का मानना है कि इस दौरान न्यूजीलैंड के एक दर्शक ने उनके रंग को लेकर गालियां दी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं