फाफ डू प्लेसी ने एम एस धोनी की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक अहम हिस्सा हैं
फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक अहम हिस्सा हैं

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने एम एस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डू प्लेसी इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज में हैं जहां पर वो सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी करेंगे।

सीपीएल के बाद फाफ डू प्लेसी 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे। वहां पर वो एम एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। डू प्लेसी ने टूर्नामेंट के पहले फेज में 145.45 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए थे।

सीपीएल में पहले मुकाबले से पूर्व डूप्लेसी ने आईपीएल के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हमने अच्छी क्रिकेट खेली थी और उम्मीद है कि वही फॉर्म आगे भी जारी रहेगा। पहले हाफ में मेरा परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था और उम्मीद है कि जहां से मैंने छोड़ा था वहीं से शुरूआत करूंगा। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार हमारी टीम ज्यादा संतुलित है।

एम एस धोनी कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं - फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स हर साल अपने प्लेयर्स का चयन काफी शानदार तरीके से करती है और उनकी सफलता की प्रमुख वजह यही है। उन्होंने आगे कहा,

सीएसके की टीम हमेशा काफी मजबूत रही है। वो हमेशा अच्छे लीडर्स को टीम में लाने की कोशिश करते हैं। एक समय ऐसा था कि चार इंटरनेशनल कप्तान टीम के लिए एकसाथ खेल रहे थे। वे स्मार्ट क्रिकेटरों पर भरोसा जताते हैं और एक्सपीरियंस्ड प्लेयर्स के साथ उनको खिलाते हैं। एम एस धोनी की कप्तानी में खेलना एक बड़ा फैक्टर होता है। वो शायद गेम में सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं। पिछले 10 साल मेरे लिए काफी अच्छे रहे हैं।

आपको बता दें कि फाफ डु प्‍लेसी को पाकिस्‍तान सुपर लीग में खेलते समय चोट लगी गई थी, जिसके बाद वह कनकशन का शिकार हो गए थे। हालांकि अब पूरी तरह से ठीक होकर वो मैदान में वापसी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी चाहेगी कि वो सीपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करें ताकि आईपीएल से पहले उन्हें कॉन्फिडेंस मिल सके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता