'बड़े भाई की तरह हूं'- विराट कोहली से अपने रिश्ते पर एमएस धोनी ने दी दिल जीतने वाली प्रतिक्रिया 

India v Namibia - ICC Men
एमएस धोनी और विराट कोहली

MS Dhoni Reaction Relationship with Virat Kohli: क्रिकेट जगत के तमाम फैंस जानते हैं कि विराट कोहली अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का कितना सम्मान करते हैं। भले ही अब दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया के लिए साथ में नहीं खेलते, लेकिन उनके बीच दोस्ती का रिश्ता आज भी कायम है। धोनी- विराट कोहली को जब भी मौका मिलता है, तो वह एक-दूसरे की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी खुद को विराट कोहली के बड़े भाई की तरह बता रहे हैं।

Ad

धोनी ने विराट से अपने रिश्ते पर दी प्रतिक्रिया

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे विराट कोहली से उनके रिश्ते के बारे में बताने को कहा गया। इस पर धोनी ने कहा, 'हम 2008/09 से एक साथ में खेले हैं। हमारी उम्र में काफी अंतर है। इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं एक बड़े भाई की तरह हूं या एक कलीग हूं, आप जो चाहे कह लें। लेकिन आखिरकार, हम कलीग रहे हैं और दोनों ने भारत के लिए लम्बे समय के लिए खेला है। जब विश्व क्रिकेट की बात आती है तो उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है।'

Ad

लंदन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। इन दिनों टीम ब्रेक पर है। किंग कोहली लंदन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं।

दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेगा, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होगी। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच कानपूर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहेगी। इसमें विराट कोहली का बल्ला चलना जरुरी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications