MS Dhoni Parents in Chepauk: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 17वां मैच शनिवार (5 अप्रैल) को चेन्नई सपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। चोटिल फाफ डुप्लेसी की जगह समीर रिजवी को मौका मिला। चेन्नई की तेज गर्मी में यह मैच खेला जा रहा है और जिस तरह से यहां की पिच स्पिनर के लिए मददगार रही है, ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अब तक सिर्फ एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी पिछले दो मुकाबलों में सीएसके के अहम और फैंस के फेवरेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, जिसके वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आज का मुकाबल धोनी के लिए लकी साबित हो सकता है, आज के मुकाबले में उनका पूरा परिवार चेन्नई के स्टेडियम में नजर आ रहा है। पहली बार धोनी के पेरेंट्स मैच देखने पहुंचे हैं।
माता- पिता के साथ- साथ वाइफ और बेटी भी करने पहुंचीं चीयर
महेंद्र सिंह धोनी का मनोबल बढाने के लिए उनका पूरा परिवार स्टेडियम में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें उनके माता- पिता और वाइफ और बेटी नजर आ रही हैं। फैंस भी इस बात से काफी खुश हैं कि उन्हें पूरा परिवार चीयर करने पहुंचा है। धोनी की फैमिली की वायरल तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।
फैन ने कमेंट कर लिखा कि ताकत, शांति और एकता। एक ऐसा परिवार जो मैदान के बाहर भी उतना ही प्रेरित करता है जितना माही मैदान पर करते हैं।
एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा परिवार की कृपा से यह मैच जीत सकते हैं।
एक फैन ने कमेंट कर लिखा लव यू जीवा, उम्मीद है पापा आज तुम्हें जीत में जीत दें।
सोशल मीडिया पर अब अटकलें लगाई जा रही है कि आज मैच के बाद 43 साल की उम्र में सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है कि हर आईपीएल उनकी रिटायरमेंट की खबरें आती हैं, और वह हर सीजन खेल जाते हैं।