Hindi Cricket News: बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध से बाहर होने के बाद एमएस धोनी अभ्यास के लिए पहुंचे

 एमएस धोनी
एमएस धोनी

बीसीसीआई के ताजा केन्द्रीय अनुबंध से एमएस धोनी को बाहर करने के बाद उनके संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई। माही ने इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को नेट अभ्यास किया। उन्होंने अपनी घरेलू टीम झारखण्ड के साथ प्रैक्टिस की। आईपीएल के आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए धोनी ने इस अभ्यास सेशन में भाग लिया।

पीटीआई से बातचीत करते हुए झारखण्ड क्रिकेट संघ के सूत्रों ने कहा कि धोनी बिना बताए टीम के साथ अभ्यास करने के लिए आए और यह एक शानदार अनुभव रहा। उन्होंने कुछ देर तक नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए प्रैक्टिस की। उन्होंने कहा कि उनके आनी की हमें किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं थी।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देखें

गौरतलब है कि पिछले साल वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के बाद धोनी भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला है। बीसीसीआई ने उन्हें केन्द्रीय अनुबंध की लिस्ट से बाहर कर दिया है। पिछले वर्ष वे इस अनुबंध की ग्रेड ए में थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। ग्रेड ए में उन्हें पांच करोड़ रूपये मिलते थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने धोनी को अनुबंध से बाहर करने के पीछे कम मैच खेलना एक कारण बताया है। देखा जाए तो यह सही भी है क्योंकि पिछले छह महीने से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और कोई मैच नहीं खेला है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma