MS Dhoni on CSK Poor Performance : आईपीएल के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है और अब चेन्नई लगभग प्लेऑफ से भी बाहर हो चुकी है। सीएसके अपने होम ग्राउंड में भी मैच हार रही है। वहीं टीम की इस हार को लेकर कप्तान एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों सीएसके को इस तरह से लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है। एम एस धोनी के मुताबिक इस तरह के बड़े टूर्नामेंट्स में जब आपके ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप हो जाएं तो फिर चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं।
आईपीएल 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए, जवाब में एसआरएच ने 19वें ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन यह सातवीं हार है और अब उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है।
CSK के फ्लॉप परफॉर्मेंस की एम एस धोनी ने बताई बड़ी वजह
वहीं सीएसके को इस सीजन मिली लगातार हार को लेकर कप्तान एम एस धोनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
इस तरह के टूर्नामेंट्स में अगर एक या दो चीजों में कमी हो तो फिर आप उसे पूरा कर सकते हैं लेकिन जब आपके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा ना कर रहे हो तो फिर चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं। अगर कुछ खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहे हैं तो फिर आप टीम में बदलाव कर देते हैं लेकिन ज्यादातर प्लेयर फ्लॉप ही हो रहे हैं तो फिर आप कुछ नहीं कर सकते है। हम बोर्ड पर पर्याप्त रन ही नहीं लगा रहे हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि हर मैच में 180 या 200 रन बनने चाहिए लेकिन कंडीशंस के हिसाब से पर्याप्त रन जरूर होने चाहिए।
आपको बता दें कि सीएसके के लिए इस सीजन बल्लेबाजी में ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे हैं। इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।