MS Dhoni on Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही है। टीम इंडिया पिछले काफी समय से वर्ल्ड क्रिकेट पर अपना रूतबा बनाए हुए हैं। इसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के युग में जबरदस्त सफलता हासिल की है। टीम इंडिया की जिस विरासत को धोनी छोड़ गए उसे कोहली ने आगे बढ़ाया और भारतीय क्रिकेट में कामयाबी के चार चांद लगा दिए। लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने 2021 में एक के बाद एक कुछ हैरान करने वाले कदम उठाए।
जब विराट कोहली ने छोड़ी थी टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी
भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए 2021 का वो दौर इतना खास नहीं था। एक तरफ तो उनकी फॉर्म बिल्कुल भी सहीं नहीं थी, तो वहीं उन्होंने इस खराब दौर के बीच आईपीएल की कप्तानी छोड़कर हर किसी को चौंका दिया। इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। किसी को कोहली के द्वारा कप्तानी छोड़ने की खबर कानोंकान नहीं थी। लेकिन बाद में सितंबर 2022 में खुद कोहली ने एक बड़ा खुलासा कर कहा कि उन्होंने जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ धोनी ही वो व्यक्ति थे, जिनका फोन उन्हें आया था।
कोहली को कप्तानी छोड़ने पर धोनी से मिला था खास संदेश
कोहली ने इस इंटरव्यू में कहा था कि,
“मैं आपको एक बात बता दूं: जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति से मैसेज मिला था, जिसके साथ मैंने पहले खेला था; वह एमएस धोनी थे। कई लोगों के पास मेरा नंबर है। टीवी पर लोग बहुत सारे सुझाव देते हैं, लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ होता है। लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर था, उनमें से किसी ने भी मुझे मैसेज नहीं भेजा।"
कोहली को मैसेज करने पर धोनी ने किया बड़ा खुलासा
जियोहॉटस्टार पर महेंद्र सिंह धोनी से विराट कोहली के उस संदेश को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,
“ये पहले से महसूस किया हुआ है। मुझसे जियोहॉटसर शो में भी ऐसा ही सवाल पूछा गया था; आप आईपीएल के दौरान इसका जवाब देखेंगे। जब लोगों के संपर्क में रहने की बात आती है तो मैं बहुत अच्छा नहीं हूं, लेकिन हां, कुछ ऐसे समय होते हैं जब किसी को आपकी जरूरत होती है, तो आप बस एक संदेश भेज देते हैं।”