अपनी बेबाक और अलग तरह की टिप्पणी के लिए मशहूर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एम एस धोनी की काफी तारीफ की है। गौतम गंभीर के मुताबिक धोनी ने अपनी बल्लेबाजी की बजाय अपनी कप्तानी पर ज्यादा ध्यान दिया। गंभीर के मुताबिक अगर धोनी तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते और वो पोजिशन ना छोड़ते तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी ज्यादा रन होते लेकिन टीम की खातिर उन्होंने निचले क्रम में खेलने का फैसला किया।
गौतम गंभीर कई बार ये बयान दे चुके हैं कि वर्ल्ड कप 2011 में मिली जीत के लिए सिर्फ एम एस धोनी को क्रेडिट देना सही नहीं है। उनके मुताबिक वर्ल्ड कप की उस जीत में कई खिलाड़ियों का काफी योगदान रहा था। इसी वजह से कई लोगों का मानना है कि गौतम गंभीर, धोनी के काफी बड़े आलोचक हैं।
एम एस धोनी तीसरे नंबर पर खेलकर काफी रन बना सकते थे - गौतम गंभीर
वहीं अब गौतम गंभीर ने एम एस धोनी की काफी तारीफ की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
कप्तानी की वजह से एम एस धोनी वो कुछ हासिल नहीं कर पाए जो एक बल्लेबाज के तौर पर वो कर सकते थे। कई बार एक कप्तान के तौर पर आपको टीम को पहले रखना होता है। अगर एम एस धोनी कप्तान ना होते तो फिर वो तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करते और मुझे पूरा यकीन है कि वो तब वनडे के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देते। उन्होंने कई सारी ट्रॉफी जीती हैं लेकिन इन ट्रॉफीज के लिए उन्होंने अपने इंटरनेशनल रनों का त्याग कर दिया।
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रनों की पारी खेली थी लेकिन कप्तानी मिलने के बाद वो निचले क्रम में बैटिंग करने लगे थे।