MS Dhoni ने IPL 2025 में खेलने को लेकर दिया बड़ा अपडेट, माही के फैंस को लग सकता है झटका

vishal
IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
एमएस धोनी के आईपीएल में भविष्य को लेकर काफी चर्चा है

Mahendra Singh Dhoni on his IPL future: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं खेलते हैं, लेकिन आईपीएल में धोनी का जलवा अभी भी जारी है। फैंस चाहते हैं कि धोनी आईपीएल के हर सीजन में खेलें और माही ने भी अभी तक अपने फैंस को कतई निराश नहीं किया है। उन्होंने घुटने की चोट के बावजूद कड़ी मेहनत की और हालिया सीजन में खेलते नजर आए थे।

Ad

भले ही आईपीएल 2024 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं थे लेकिन उनका रोल कहीं न कहीं कप्तान से ज्यादा दिखता था। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को गाइड करना हो या फिर गेंदबाजों को विकेट के पीछे से समझाना, धोनी ने अपनी हर जिम्मेदारी को अच्छे से निभाकर फैंस का दिल जीता लेकिन आईपीएल 2025 से पहले अब बड़ा सवाल ये है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी एक और आईपीएल सीजन खेलते हुए दिखाई देंगे? जिसको लेकर खुद उन्होंने बड़ा अपडेट दिया है।

IPL 2025 खेलने को लेकर क्या बोले धोनी?

धोनी का मानना है कि इससे पहले वो ये फैसला ले कि उनको अगले सीजन में खेलना है या नहीं, वो ये देखना चाहते हैं कि इस बार मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन के नियमों में क्या बदलाव होते हैं।

हैदराबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए एमएस धोनी ने कहा, "हमें पहले देखना होगा कि खिलाड़ियों के रिटेंशन पर क्या फैसला आता है। जब कोई आधिकारिक जानकारी सामने आ जाएगी तो मैं अपना फैसला लूंगा। मेरा फैसला टीम के हित में होगा।"

Ad

आईपीएल 2024 में दिखा था धोनी का कमाल

आईपीएल 2024 में फैंस को मैच के आखिरी ओवरों में धोनी का धमाल देखने को मिला था। धोनी तब बल्लेबाजी के लिए आते थे, जब एक या दो ओवर बचते थे। इन एक या दो ओवरों में धोनी चौके-छक्कों की बरसात करके फैंस का मनोरंजन कर देते थे।

बता दें कि बुधवार को बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार इस बैठक में इम्पैक्ट प्लेयर नियम, कितने खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं, इन कुछ बिंदुओं पर बातचीत हुई। हालांकि बैठक के बाद अभी तक कोई फैसला सामने निकलकर नहीं आया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications