महेंद्र सिंह धोनी अब भी भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं : माइकल क्लार्क

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने माना कि महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार टीम से जुड़े रहने का अच्छा फैसला किया है। 2015 में एशेज सीरीज के बाद खेल को अलविदा कहने वाले इस कुशल कंगारू खिलाड़ी ने विकेटकीपर बल्लेबाज माही की जमकर तारीफ की। नेटवर्क 18 के एक चैनल से बातचीत करते हुए क्लार्क ने कहा “मुझे धोनी के सामने खेलना पसंद है, निसंदेह वे एक अच्छे व्यक्ति हैं। और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में देने के लिए उनके पास अब भी बहुत कुछ है। बिना कप्तानी के भी वे भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे। मुझे उनका खेल देखना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी इच्छा अनुसार खेलने का अधिकार प्राप्त किया है। सभी प्रारूपों में वे एक शानदार खिलाड़ी और कप्तान साबित हुए हैं। जैसा मैंने कहा, वे अब भी भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकते हैं।“ धोनी ने भारतीय टीम की वन-डे और टी20 टीम के कप्तानी पद से बुधवार (4 जनवरी) को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। धोनी अब भी सीमित ओवर क्रिकेट में खेलते रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में ऋषभ पंत को एक नए खिलाड़ी के रूप में चुना गया। बता दें कि उन्हें धोनी के बैकअप के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए रखा गया है। जून 2017 में चैम्पियन्स ट्रॉफी होनी है, ऐसे में धोनी के साथ पंत को टीम के लिए तैयार किए जाने कि दिशा में इसे एक अच्छी पहल माना जा सकता है। क्लार्क ने अपने विचार कोहली की कप्तानी में धोनी के खेलने के निर्णय पर व्यक्त किए हैं, और यह माना कि उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए काफी लाभदायक होगा। इस पूर्व कंगारू बल्लेबाज को रिकी पोंटिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला था। माइकल क्लार्क ने यह भी माना कि फील्डिंग के दौरान कोहली धोनी की मदद ले सकते हैं तथा वे टेस्ट क्रिकेट की सफलता की तरह सीमित ओवर क्रिकेट में भी वही प्रदर्शन दोहरा सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के मैच 15 जनवरी को पुणे, 19 जनवरी को कटक और 22 जनवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे। इसके अलावा टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर, दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर और तीसरा मैच 1 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 10 और 12 जनवरी को इंडिया 'A' के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications