दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है,उनकी जगह पर आगामी मैचों में ऋषभ पंत खेलेंगे। विश्वकप को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। शुक्रवार को भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस बात की पुष्टि की है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी विचार किया जाएगा। उनके पैर पर राँची वन-डे में गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा था। हालांकि उन्होंने वापस लौटकर अपना गेंदबाजी कोटा पूरा किया था। शमी की अनुपस्थिति में टीम के पास भुवनेश्वर कुमार का विकल्प मौजूद है।
भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा,"शमी के पैर में भी चोट लगी थी। हमें देखना होगा कि क्या वह अगले मैच के लिए फिट होंगे। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे। इन फैसलों को कप्तान और कोच को मैच से पहले लेना है।"
इससे पहले राँची में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 313 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 281 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 32 रनों से जीत लिया। पांच मैचो की श्रृंखला में भारतीय टीम ने अभी भी 2-1की बढ़त बरकरार रखी है।
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा ,"हम अगले मैचों में कुछ बदलाव करेंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि हम आगामी मैच जीतें और देश के लिए गर्व महसूस करें। हमारे पास कुछ नए चेहरे होंगे। उन्हें अपने मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए क्योंकि विश्वकप आ रहा है और हर कोई विश्वकप की टीम में शामिल होना चाहता है।"
गौरतलब है कि श्रृंखला का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली में खेला जाना है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।