विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक भारत के दिग्गज क्रिकेटरों से इस तरह मनाया नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें 

Neeraj
भारतीय क्रिकेटरों ने अपने परिवार के साथ मनाया नए साल का जश्न
भारतीय क्रिकेटरों ने अपने परिवार के साथ मनाया नए साल का जश्न

दुनियाभर में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया। लोगों ने 2022 की यादों के साथ 2023 की शुरुआत की। भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपने-अपने अंदाज़ में बीते साल को अलविदा कहा और नए वर्ष का जश्न मनाया। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ियों ने अपने परिवार वालों और दोस्तों संग क्रिसमस और नए साल का सेलिब्रेशन मनाया और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया। साथ में फैंस को 2023 की शुभकामनाएं भी दीं।

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने नए साल का सेलिब्रेशन बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ मनाया। दोनों ने दुबई में दोस्तों संग पार्टी करके 2023 का स्वागत किया। इस जश्न की तस्वीरें राहुल और अथिया ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में नए साल को सेलिब्रेट किया।

पूर्व कप्तान विराट कोहली बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई में मौजूद रहे। यहीं से दोनों ने अपने फैंस को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजीं।

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेटी और पत्नी रितिका सजदेह के साथ मालदीव में नए साल की छुट्टियां मना रहे हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पत्नी संजना गणेशन संग नए वर्ष की शुरुआत पेरिस में की।

श्रीलंका का भारत दौरा 3 जनवरी से होगा शुरू

गौरतलब है कि श्रीलंका टीम का भारत दौरा मंगलवार (3 जनवरी) से शुरू हो रहा है। श्रीलंका को भारत के साथ तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत कल से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहटी, दूसरा 12 को कोलकाता और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होना है।

Quick Links