दुनियाभर में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया। लोगों ने 2022 की यादों के साथ 2023 की शुरुआत की। भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपने-अपने अंदाज़ में बीते साल को अलविदा कहा और नए वर्ष का जश्न मनाया। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ियों ने अपने परिवार वालों और दोस्तों संग क्रिसमस और नए साल का सेलिब्रेशन मनाया और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया। साथ में फैंस को 2023 की शुभकामनाएं भी दीं। View this post on Instagram Instagram Postटीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने नए साल का सेलिब्रेशन बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ मनाया। दोनों ने दुबई में दोस्तों संग पार्टी करके 2023 का स्वागत किया। इस जश्न की तस्वीरें राहुल और अथिया ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। View this post on Instagram Instagram Postभारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में नए साल को सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram Postपूर्व कप्तान विराट कोहली बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई में मौजूद रहे। यहीं से दोनों ने अपने फैंस को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजीं। View this post on Instagram Instagram Postभारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेटी और पत्नी रितिका सजदेह के साथ मालदीव में नए साल की छुट्टियां मना रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पत्नी संजना गणेशन संग नए वर्ष की शुरुआत पेरिस में की।श्रीलंका का भारत दौरा 3 जनवरी से होगा शुरूगौरतलब है कि श्रीलंका टीम का भारत दौरा मंगलवार (3 जनवरी) से शुरू हो रहा है। श्रीलंका को भारत के साथ तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत कल से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहटी, दूसरा 12 को कोलकाता और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होना है।