महेंद्र सिंह धोनी ने दो महीने के लिए पैराशूट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग के लिए आर्मी से इजाजत मांगी थी और अब सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि उनकी इस अर्जी को आर्मी चीफ बिपिन सिंह रावत ने मंजूरी दे दी है। हालांकि ट्रेनिंग के बावजूद धोनी किसी ऑपेरशन का हिस्सा नही होंगे।
महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। उनको 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया था। उन्होंने विश्व कप के पहले ही अपने इस फैसले से बीसीसीआई को अवगत करा दिया था। इसी वजह से चयनकर्ताओ ने उन्हें वेस्टइंडीज के लिए जाने वाली टीम में शामिल नही किया।
हाल ही में विश्व कप 2019 से भारतीय टीम के बाहर होते ही यह खबर आने लगी कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी भी समय संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि बाद में ये खबर निकलकर सामने आई कि धोनी अभी संन्यास नहीं लेंगे और इस वक्त उन्होंने क्रिकेट से 2 महीने का ब्रेक लिया है ताकि आर्मी के साथ वक्त बिता सकें।
यह भी पढ़े: वनडे में भारत के नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम के लिए 3 प्रमुख दावेदार
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ दो सालों से एमएस धोनी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। वह अब पहले की तरह मैचों को फिनिश भी नही कर पाते हैं। इसका हालिया उदाहरण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच था, जहां धोनी अंतिम ओवर में रन आउट हो गए और भारतीय टीम मैच हार गयी।
चयनकर्ताओ ने भी अब भविष्य की तरफ देखना शुरू कर दिया है और उन्होंने भारत के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को मौके देने शुरू कर दिए हैं। ऋषभ पंत को भारत की तीनो प्रारूपों की टीम में शामिल किया गया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।