भारतीय टीम ने विश्व कप 2019 के लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका में सबसे ऊपर रही। लीग स्टेज में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की वजह उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। सेमीफाइनल में जब ऊपरी क्रम नहीं चला तो भारतीय टीम दबाव में आ गई और न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
भारत के लिए नंबर 4 के बल्लेबाजी की खोज दो-तीन सालों से चल रही है पर दुर्भाग्य से अभी तक कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं मिला जो टीम प्रबंधन का भरोसा जीत सके। अंबाती रायडू, विजय शंकर तथा ऋषभ पंत को आजमाया गया लेकिन कोई भी अपने प्रदर्शन से छाप नहीं छोड़ सका।
आइए नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जो भारत के लिए नंबर चार पर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं:
#1 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को पिछले कुछ वर्षों में कई बार टीम में शामिल किया और निकाला गया। तकनीकी रूप से सक्षम अजिंक्य रहाणे बीच के ओवरों में स्टाइक रोटेट करने में संघर्ष करते हैं हालांकि उन्होंने एशिया के बाहर शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़े: तीन खिलाड़ी जो महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 2015 विश्व कप में नंबर चार पर अच्छा प्रदर्शन किया था। रहाणे ने भारत के लिए नंबर 4 पर 25 पारियां खेली हैं और 36. 65 के औसत से 843 रन बनाए हैं। अगर वह अपनी स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी को दूर कर लेते हैं तो वह भारत के लिए दोबारा नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम पर खेल सकते हैं।
#2 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को भारतीय विश्व कप टीम में चोटिल शिखर धवन की जगह शामिल किया गया था बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन में चोटिल विजय शंकर की जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
उन्होंने कुछ छोटी-छोटी पारियां खेली लेकिन उसमें साबित किया कि वह नम्बर चार पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऋषभ पंत ने विश्व कप के 4 मैचों में 116 रन बनाए थे, जिसमें एक 48 रन की पारी भी शामिल थी।
हालांकि कुछ लोगों का यह मानना है कि ऋषभ पंत परिस्थितियों के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं करते हैं और अपना विकेट फेंक कर चले जाते हैं।
विराट कोहली ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि पंत अभी युवा हैं और आने वाले समय में वह अपनी गलतियों से सीखेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#3 केएल राहुल
विश्व कप में भारतीय टीम ने शुरुआती मैचों में केएल राहुल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करवाई थी और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। बाद में शिखर धवन के चोटिल होने पर टीम प्रबंधन ने उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी थी।
हालांकि चयनकर्ताओं को ओपनर शिखर धवन के चोटिल हो जाने पर किसी अन्य ओपनर को टीम में शामिल करना चाहिए था, क्योंकि राहुल नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का भरोसा जीत रहे थे।
राहुल ने विश्व कप में नंबर चार पर 4 पारियां खेली और 52 रन बनाए हालांकि उन्हें उतनी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। चयनकर्ताओं को उन्हें मौका देकर आने वाले समय में नंबर 4 के लिए तैयार करना चाहिए।
केएल राहुल तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी है और वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही सहजता से खेल सकते हैं। केएल राहुल जरूरत पड़ने पर मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।