एम एस धोनी सिर्फ इस साल के लिए सीएसके की टीम बनाने पर ध्यान देंगे - गौतम गंभीर

Nitesh
एम एस धोनी
एम एस धोनी

आईपीएल (IPL) के अगले सीजन से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Suepr Kings) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर के मुताबिक सीएसके के कप्तान केवल इसी सीजन के लिए अपनी टीम बनाने पर ध्यान देंगे।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या सीएसके की टीम ऑक्शन से पहले कई सारे प्लेयर्स को रिलीज कर देगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा " अगर आप कई सारे प्लेयर्स को रिलीज कर देते हैं तो फिर ये भी देखना होगा कि ऑक्शन में क्या-क्या बचता है। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि हम चर्चा पिछले 2-3 साल से चर्चा कर रहे हैं कि सीएसके की टीम में उम्रदराज खिलाड़ी ज्यादा हैं। लेकिन उन्होंने जिस तरह का परफॉर्मेंस किया है। मैं कई साल से ये कहा रहा हूं कि एम एस धोनी की ये खासियत है। लोग बात करते हैं कि कैसे धोनी ने सीएसके को आईपीएल की इतनी सफल टीम बनाया और इसकी वजह ये है कि वो केवल उसी साल पर फोकस करते हैं।"

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है

एम एस धोनी सिर्फ इसी आईपीएल सीजन पर फोकस करेंगे - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा " एम एस धोनी अगले 2-3 साल के लिए टीम बनाने के बारे में नहीं सोचेंगे बल्कि वो सिर्फ इसी साल पर ध्यान देंगे। उनकी क्वालिटी इस सीजन भी वैसी ही रहने वाली है। जो टीम और खिलाड़ी उन्हें इस साल ट्रॉफी जिताएंगे उसी पर वो ध्यान देंगे।"

गंभीर के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्यादा प्लेयर्स को रिलीज नहीं करेगी। अगर ऑक्शन में काफी ज्यादा प्लेयर आते हैं जिन्हें सीएसके अपनी टीम में लेना चाहती हो तब तक ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ और टिम पेन की आलोचना पर जस्टिन लैंगर ने माइकल वॉन पर साधा निशाना

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications