Hindi Cricket News - आईपीएल रद्द होने के बावजूद धोनी को मिलेगा वापसी का मौका, धोनी के बचपन के कोच का बयान 

एम एस धोनी
एम एस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी ने धोनी की वापसी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल भले ही कोरोना वायरस के कारण रद्द हो जाए लेकिन धोनी को अभी भी वापसी का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ही क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। ना तो उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से कोई मैच खेला है और ना ही संन्यास का ऐलान किया है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया था कि अगर धोनी को टीम में वापसी करनी है तो उन्हें आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। हालांकि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के आयोजन में देरी हो रही है और इस सीजन इसके आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में धोनी की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें: 3 विदेशी बल्लेबाज जो आईपीएल में दोहरा शतक लगा सकते हैं

हालांकि उनके बचपन के कोच ने धोनी की वापसी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि इन हालात में आईपीएल का आयोजन मुश्किल है लेकिन हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा। आईपीएल नहीं होने से धोनी राह जरूर मुश्किल होगी। लेकिन मेरी अंतर्रात्मा कहती है कि धोनी को टी20 वर्ल्ड कप में एक आखिरी मौका जरुर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब धोनी चेन्नई से वापस लौटे थे तो मैंने उनसे बात की थी और उनके माता-पिता से भी लगातार संपर्क में हूं। वो अपनी ट्रेनिंग लगातार कर रहे हैं। अब हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा।

आपको बता दें कि आईपीएल को अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसके आयोजन पर इस साल खतरा मंडरा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता