"चेन्नई सुपरकिंग्स को रैना, हरभजन के जाने से नहीं पड़ेगा फर्क"

रैना-हरभजन
रैना-हरभजन

चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा है कि दो खिलाड़ियों के जाने के बाद भी इस टीम पर कोई असर नहीं होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स से सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने नाम वापस लिया है। सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ दुबई जाने के बाद वापस लौट आए हैं। हरभजन सिंह ने कहा था कि वह पारिवारिक कारणों से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस आईपीएल में नहीं खेल पाऊंगा।

श्रीकांत ने कहा कि सुरेश रैना और हरभजन सिंह एक जाने से फर्क नहीं पड़ेगा। महेंद्र सिंह दोनी आगे से लीड करते हुए सब मैनेज कर लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम सुरेश रैना को मिस जरुर करेंगे क्योंकि वह टीम के अहम खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के अलावा रैना टीम के उपकप्तान भी थे। वह धोनी को सपोर्ट करते।

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में 3 सबसे शर्मनाक हार

चेन्नई सुपरकिंग्स हुई है कमजोर

श्रीकांत ने भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़ी बातें कही है लेकिन देखने पर पता चलता है कि टीम कमजोर तो हुई है। सुरेश रैना की जगह नम्बर तीन पर खेलने वाला बल्लेबाज कोई नहीं है। हालांकि कोई न कोई उस स्थान पर खेलेगा ही लेकिन रैना की भरपाई करना शायद मुश्किल है। अम्बाती रायडू के नाम की चर्चा चल रही है लेकिन रैना जैसा नाम वह नहीं हैं। इसके अलावा रैना की तरह फील्डिंग सिर्फ रविन्द्र जडेजा ही चेन्नई सुपरकिंग्स में कर सकते हैं। रैना के जाने पर फील्डिंग में भी झटका लगा है।

सीएसके खिलाड़ी
सीएसके खिलाड़ी

हरभजन सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जो पावरप्ले में भी गेंदबाजी करते हैं और रन भी बचा लेते हैं। यूएई के बड़े मैदानों पर हरभजन सिंह काफी प्रभावशाली साबित हो सकते थे। बल्ले से भी वह बड़े हिट लगाने में सक्षम हैं। इन सभी बातों को देखा जाए तो श्रीकांत ने बयान जरुर दिया है लेकिन दोनों दिग्गजों के जाने से असर तो पड़ा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच पिछले सीजन की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से है। मुंबई इंडियंस ने पिछले साल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था।देखना होगा कि इस बार दोनों टीमों के कैसी टक्कर होती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now