MS Dhoni Last IPL Match : आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्सल के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। एम एस धोनी को लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये मुकाबला चेन्नई में धोनी का आखिरी मुकाबला ना हो जाए। उनके एक पुराने बयान की वजह से इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और टीम को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने लगातार बेहतर किया है। हालांकि अब उनका करियर धीरे-धीरे ढलान की तरफ है और वो कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आईपीएल 2021 से ही एम एस धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन हर बार धोनी इससे इंकार कर देते हैं।
वहीं एम एस धोनी ने 2021 के आखिर में कहा था कि वो अपना आखिरी टी20 मैच चेन्नई में खेलना चाहेंगे। चेन्नई में 'द चैंपियंस कॉल' कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा था,
मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। मेरा आखिरी घरेलू मैच, वनडे प्रारूप में , रांची में था। उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 चेन्नई में होगा। यह अगले साल होगा या आने वाले पांच सालों में कोई नहीं जानता।
आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंचने पर सीएसके का अपने होम ग्राउंड में आखिरी मैच होगा
चेन्नई को आईपीएल 2024 का अपना आखिरी घरेलू मैच आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम का एक और मैच है लेकिन वो उन्हें बाहर खेलना पड़ेगा। सीएसके का अपने होम ग्राउंड में इस सीजन का आज आखिरी मैच है। अगर वो फाइनल में पहुंचे तो फिर दोबारा उन्हें यहां पर खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि आईपीएल 2024 का फाइनल चेपॉक में ही खेला जाएगा। इसी वजह से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं चेन्नई सुपर किंग्स के हारने पर चेपॉक में एम एस धोनी का ये आखिरी मैच ना हो जाए।
सीएसके अगर आज का मैच हार गई तो फिर उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल हो जाएगा। ऐसी स्थिति में फिर उन्हें दोबारा इस सीजन अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। अगर धोनी ने इस सीजन के बाद संन्यास लिया तो फिर चेपॉक में उनका ये मैच आखिरी हो सकता है।