Irfan Pathan big blame on MS Dhoni : गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने रविंद्र जडेजा के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो एम एस धोनी की वजह से आउट हुए। इरफान पठान ने ये बयान कमेंट्री के दौरान दिया।
दरअसल टार्गेट का पीछा करते हुए शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद एम एस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। जबकि रविंद्र जडेजा पहले से ही क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान जरुरी रन रेट का दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया। इस दौरान 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने एक कट शॉट लगाया जो शॉर्ट थर्ड के एरिया में गई। जडेजा इस पर रन लेना चाहते थे लेकिन एम एस धोनी ने मना कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर जडेजा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और डेविड मिलर को आसान सा कैच थमा बैठे।
एम एस धोनी को सिंगल के लिए मना नहीं करना चाहिए था - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक एम एस धोनी ने जिस गेंद पर सिंगल लेने से मना किया था, वहां पर एक रन लिया जा सकता था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा,
यहां पर एक रन हो सकता था। अगर एम एस धोनी ने उस सिंगल के लिए मना नहीं किया होता तो रविंद्र जडेजा आउट ना होते।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने अपने आपको प्लेऑफ की रेस में किसी तरह बनाए रखा है। वहीं सीएसके के लिए ये हार तगड़ा झटका है।