Gujarat Titans vs Chennai Super Kings : आईपीएल 2024 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया। गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया। आईपीएल इतिहास में यह दूसरी बार है जब किसी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। गिल ने 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। जबकि साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 210 रन की साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत गुजरात की टीम 231 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
डैरिल मिचेल और मोईन अली की साझेदारी के बावजूद सीएसके को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपना खाता तक नहीं खोल पाए और तीसरे ओवर में चलते बने। इसके बाद डैरिल मिचेल और मोईन अली ने पारी को संभाला। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इस खतरनाक साझेदारी को 13वें ओवर में मोहित शर्मा ने तोड़ा और मिचेल 34 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। मोईन अली ने भी अर्धशतक जमाया लेकिन वह भी 36 गेंदों में 56 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हो गए। शिवम दुबे ने 21 और रविंद्र जडेजा ने 18 रन का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।