पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हाल ही में संपन्न आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत (India) की प्लेइंग इलेवन का बचाव करते हुए कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहला विजेता बनने के लिए तैयार पसंदीदा भारत को पिछले हफ्ते रोज बाउल में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हरा दिया था। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने आगे से नेतृत्व करते हुए टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
स्पोर्ट्सकीड़ा से विशेष बातचीत में एमएसके प्रसाद ने कहा कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ गए हैं, यह मुद्दा नहीं है। यह हमारी बल्लेबाजी है जिसने हमें निराश किया है, लोग गेंदबाजी को लेकर परेशान क्यों हैं? 60 रन कम [पहली पारी में] बनने के बाद आप जीत की उम्मीद नहीं कर सकते। अगर उन्हें 300 रन मिल जाते तो मैच या तो हमारे पक्ष में होता या फिर ड्रॉ हो जाता। इसलिए मुझे नहीं लगता कि प्लेइंग इलेवन में कुछ गलत था।
एमएसके प्रसाद का पूरा बयान
उन्होंने कहा कि जडेजा के खेलने की एक वजह थी। इसका कारण यह था कि अगर यह एक पूर्ण खेल होता, तो पिच पर बहुत सारे पांवों के निशान होते। न्यूजीलैंड के पास बाएँ हाथ के कई खिलाड़ी थे जिनके खिलाफ वह अपने अवसरों की कल्पना कर सकते थे। अगर स्पिन की बात करें, तो अश्विन को इससे मदद मिली।
एमएसके प्रसाद ने जडेजा के बारे में कहा कि वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए वह सर्वश्रेष्ठ संभावित एकादश थी जिसे हम रख सकते थे। पहला दिन धुल गया लेकिन यह अभी भी एक और दिन के विस्तार के साथ पांच दिवसीय गेम था। अगर यह पांच दिवसीय मैच होता, तो जडेजा निश्चित रूप से काम में आते।