बांग्लादेश टेस्ट से किया गया था ड्रॉप, अब किया तूफानी प्रदर्शन; न्यूजीलैंड सीरीज में मिलेगा मौका?

मुकेश कुमार ने किया जबरदस्त प्रदर्शन (Photo Credit - @BCCI)
मुकेश कुमार ने किया जबरदस्त प्रदर्शन (Photo Credit - @BCCI)

Mukesh Kumar Bags 5 Wickets In Irani Cup : ईरानी कप 2024 का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 537 रन बनाए। सरफराज खान ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा। सरफराज 222 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मुकेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर 5 विकेट चटकाए।

Ad

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें मुकेश कुमार को शामिल नहीं किया गया था। मुकेश की बजाय आकाश दीप को टीम में जगह दी गई थी। आकाश दीप का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में अच्छा रहा था और इसी वजह से उनका सेलेक्शन टीम में किया गया था। आकाश दीप ने बांग्लादेश सीरीज में भी अच्छी गेंदबाजी की और दोनों ही मैचों में काफी ज्यादा प्रभावित किया।

मुकेश कुमार ने मुंबई के खिलाफ ईरानी कप में लिए 5 विकेट

मुकेश कुमार का चयन इंडियन टीम में भले ही नहीं हुआ लेकिन उन्हें ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में शामिल कर लिया गया। उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। मुकेश कुमार ने अपने 30 ओवर के स्पेल में 3 मेडन रखते हुए 110 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, हार्दिक तैमोर, शम्स मुलानी और जुनैद खान जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

Ad

मुकेश कुमार ने अभी तक भारत के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए हैं। जबकि वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था। जबकि आखिरी बार टी20 मैचों में वो जिम्बाब्वे टूर पर खेलते हुए नजर आए थे।

भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। मुकेश कुमार ने जिस तरह का प्रदर्शन ईरानी कप में किया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस सीरीज के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका सेलेक्शन होता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications