Sarfaraz Khan Smashed Double Century In Domestic Cricket : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। सरफराज खान को टीम में जरूर शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। हालांकि अब सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार दोहरा शतक लगाकर टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब दिया है। अपने इस प्रदर्शन से सरफराज ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
सरफराज खान की अगर बात करें तो इस वक्त मुंबई टीम की तरफ से वो ईरानी कप में हिस्सा ले रहे हैं। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के 37 रन तक ही 3 विकेट गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ 4 ही रन बना सके। इसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 19 रन बनाए थे और हार्दिक तैमोर खाता तक नहीं खोल सके थे। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 और श्रेयस अय्यर ने 57 रनों की पारी खेल टीम को संभाला।
सरफराज खान ने ईरानी कप में लगाया जबरदस्त दोहरा शतक
इस दौरान सरफराज खान ने भी काफी जबरदस्त पारी खेली और दोहरा शतक लगा दिया। वो अभी भी 268 गेंद पर 25 चौके और 4 छक्के की मदद से 217 रन बनाकर नाबाद हैं। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। तनुष कोटियान ने निचले क्रम में सरफराज खान का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 124 गेंद पर 64 रन बनाए। सरफराज ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले मुंबई के पहले खिलाड़ी बने।
सरफराज खान की अगर बात करें तो उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया गया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। अब उन्होंने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा है। टीम इंडिया को अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सरफराज ने अपनी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है।