टीम इंडिया ने जिसे किया नजरअंदाज, अब उस खिलाड़ी ने ठोका धमाकेदार शतक; KL Rahul के लिए खतरा!

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले शतक जड़ दिया (Photo Credit: X/@BCCIdomestic)
सरफराज खान ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले शतक जड़ दिया (Photo Credit: X/@BCCIdomestic)

Sarfaraz Khan hits hundred ahead of IND vs NZ Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय स्क्वाड से तीन खिलाड़ियों को ईरानी कप के लिए रिलीज किया गया था, जिसमें से एक सरफराज खान भी थे। लखनऊ में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए सरफराज को मुंबई की टीम में जगह दी गई और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का 15वां शतक जड़ दिया। सरफराज ने रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों का डटकर शामिल किया और दूसरे दिन के लंच से पहले तीन अंकों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे।

सरफराज खान ने ईरानी कप में जड़ा बेहतरीन शतक

26 वर्षीय बल्लेबाज को कानपुर टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी और मुकाबले के शुरूआती चार दिन कोई खिलाड़ी इंजर्ड भी नहीं हुआ। इसी वजह से सरफराज खान को ईरानी कप में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया और वह अपनी घरेलू टीम मुंबई से जुड़ गए। मुंबई की बल्लेबाजी में सरफराज का अहम स्थान है और उन्होंने अपने शतक से एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट की रन मशीन कहा जाता है। उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया और अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद, सरफराज ने 149 गेंद पर अपना शतक जमाया। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने दूसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति पर 94 ओवर में 338/6 का स्कोर बना लिया था। सरफराज 155 गेंद पर 103 रन बनाकर नाबाद थे।

केएल राहुल के लिए बन सकते हैं खतरा

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में सरफराज खान को दोनों ही टेस्ट में मौका नहीं दिया और उनके स्थान पर केएल राहुल को खिलाया। राहुल कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर अन्य में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनकी जगह पर तलवार लटक रही है। वहीं सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब ईरानी कप में भी शतक जड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का काम किया है। अभी यह बल्लेबाज आउट नहीं हुआ है, ऐसे में देखना होगा कि वह अपनी पारी को दोहरे शतक में तब्दील करने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications