दिलीप ट्रॉफी 2017: अभिनव मुकुंद और कृष्णप्पा गौतम दिलीप ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों से बाहर

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के दो अहम खिलाड़ी अभिनव मुकुंद और कृष्णप्पा गौतम श्रृखंला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। टीम के कार्यवाहक कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस बात की पुष्टि की कि मुकुंद और गौतम बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। कृष्णप्पा गौतम की जगह टीम में मुंबई के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर विजय गोहिल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं अभिनव मुकुंद की जगह अखिल हेरवाडकर को टीम में जगह मिली है। अभिनव मुकुंद की अनुपस्थिति में इंडिया रेड के कप्तान दिनेश कार्तिक होंगे। हालांकि गौतम प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं लेकिन वो अपनी बीमारी से जल्द से जल्द उबरना चाहेंगे। मंगलवार को कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेलागवी पैंथर्स और बेल्लारी टस्कर्स के बीच जो मैच हुआ उसमें वो टीम का हिस्सा थे। वहीं गौतम की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वो इंडिया ए की टीम का हिस्सा हैं। गौतम के अलावा प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, आर समर्थ, करुण नायर, अंकित बावने, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, शहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज और अंकित राजपूत भी दिलीप ट्रॉफी के अलावा इंडिया ए की टीम का हिस्सा हैं। वहीं इंडिया ब्लू की टीम में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह छत्तीसगढ़ के तेज गेंदबाज पंकज राव को जगह मिली है। तमिलनाडु के बल्लेबाज कौशिक गांधी इंडिया ब्लू टीम से इंडिया ग्रीन टीम में चले गए हैं। आपको बता दें डेंगू हो जाने की वजह से अभिनव मुकुंद को दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच से भी बाहर होना पड़ा था। हालांकि गौतम ने पहले मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि बाद में वो भी बीमार पड़ गए और खेल के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे। इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को उस मैच में 170 रनों से हराया था। इंडिया रेड की तरफ से प्रिंयाक पांचाल ने दोनों ही पारियों में शतक जड़ा था। गौतम ने पहली पारी में करुण नायर और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट निकाले थे। जबकि कर्ण शर्मा ने अपनी जादुई लेग स्पिन से 10 विकेट चटकाए थे।

Edited by Staff Editor